ट्रैक्टर-ट्रॉली पलटने से दो की मौत
दमोह जिले के तेंदूखेड़ा थाना क्षेत्र अंतर्गत पांजी पिंडरई के समीप सोमवार की रात श्रद्धालुओं से भरी ट्रैक्टर-ट्रॉली पलटने से दो महिलाओं की घटनास्थल पर मौत हो गई, जबकि 21 से अधिक लोग घायल हो गए। जिन्हें तत्काल इलाज के लिए तेंदूखेड़ा अस्पताल लाया गया, जहां दो घायलों की हालत गंभीर होने पर जबलपुर रेफर किया गया। पुलिस ने मामला जांच में लिया है।जानकारी के अनुसार तेंदूखेड़ा ब्लॉक के कुलूआ गांव निवासी करीब 23 ग्रामीण नर्मदा स्नान करने सोमवार को बरमान गए थे। वापस लौटते समय पांजी पिंडरई गांव के समीप ट्रैक्टर का टायर फट गया और ट्रैक्टर-ट्रॉली अनियंत्रित होकर खाई में पलट गई, जिससे सभी यात्री ट्रॉली में दब गए। घटना की सूचना तेंदूखेड़ा पुलिस को मिली। पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को बाहर निकालने प्रयास शुरू किया, लेकिन दो महिलाओं पार्वती पति धनसिंह 65 वर्ष निवासी कुलुआ दिनारी और रोशनी पिता झाहर सिंह 19 वर्ष निवासी कुलुआ दिनारी की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं, ट्रॉली में दबे 21 घायलों को 108 की मदद से अस्पताल लाया गया। जिसमें सुनीता पति भूरे सिंह लोधी 45 वर्ष, भगवती पति मोहन सिंह 45 वर्ष कुलुआ दिनारी को गंभीर हालत में जबलपुर रेफर किया है।
यह हुए घायल
जो लोग घायल हुए हैं उनमें सुनीता, छोटी बाई लोधी, लक्ष्मी पवार, गेंदाबाई रैकवार, रूपा बाई लोधी, हरिबाई, नेहा लोधी, मुन्नी बाई लोधी, जानकी लोधी, नन्ही लोधी, कमलाबाई,लीला, भोजराज,महिमा लोधी, मुंडोबाई,मुस्कान,गनेशी, रानू लोधी घायल हुए हैं, जिनका उपचार जारी है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।