सिगरेट के विवाद में हुई फायरिंग में दो की मौत
मध्य प्रदेश के दतिया में चार दिन पहले एक ढाबे पर कुछ लोगों के बीच फसाद में हुई फायरिंग में दो लोगों की मौत के बाद मामला गरमाया हुआ है। आज मृतक के परिजनों ने चौराहे पर जाम लगा दिया। आरोपियों को हिरासत में लेने की मांग करते हुए न्याय मांगने लगे। पुलिस की समझाइश के बाद जाम खुलावाया गया। इसके बाद पुलिस ने थाना बडोनी अंतर्गत NH 44 के निकट स्थित अवैध रूप से बनाए गए ढाबे को बुलडोजर चला कर गिरा दिया।
मामले को लेकर पुलिस अधीक्षक प्रदीप शर्मा का कहना था कि जिन युवकों के बीच फायरिंग हुई थी उनके आपराधिक चरित्र हैं। मामले में पांच लोगों के खिलाफ FIR दर्ज हुई है। चार आरोपियों को हिरासत में लिया गया है। एक अन्य फरार चल रहे आरोपी पर इनाम घोषित कर उसकी तलाश की जा रही है। पुलिस अधीक्षक प्रदीप शर्मा के मुताबिक इस तरह की घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो इसके लिए एक प्लानिंग तैयार की गई है। इसके तहत नशे की हालत में पाए जाने पर उन युवाओं के खिलाफ बड़ी कार्रवाई होगी, जो तमाम नियमों को दरकिनार करते हुए ढाबों पर जाते हैं।
उल्लेखनीय है कि बीते बुधवार की रात को राष्ट्रीय राज्य मार्ग NH 44 निकट स्थित ढाबे पर खाना खा रहे कुछ लोगों का विवाद QR कोड से सिगरेट का भुगतान करने को लेकर हुआ था। बात इतनी बढ़ गई की फायरिंग की नौबत आ गई। घटना में तकरीबन पांच लोग घायल हुए थे। एक युवक की जान बुधवार को गई थी तो दूसरे घायल युवक ने झांसी अस्पताल में उपचार लेते वक्त अपना दम तोड़ दिया। नाराज परिजनों ने दतिया चौराहे पर जाम लगाकर आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। इस पूरे मामले में पुलिस अलर्ट है और झगड़ा फसाद करने वालों के पुराने रिकॉर्ड भी खंगाल रही है।