दो नाबालिग छात्राओं का अपहरण, एक स्कूल से नहीं लौटी, दूसरी इंटरवेल में बेग घर पर रखने के बाद हुई लापता

दो नाबालिग छात्राओं का अपहरण, एक स्कूल से नहीं लौटी, दूसरी इंटरवेल में बेग घर पर रखने के बाद हुई लापता
X

 भीलवाड़ा बीएचएन। नाबालिग लड़कियों के अपहरण की घटनायें थम नहीं रही है। ऐसी ही दो और घटनायें बड़लियास और गंगापुर थाने से सामने आई हैं, जहां दो नाबालिग छात्राओं का अपहरण कर लिया गया। पुलिस ने केस दर्ज कर नाबालिग छात्राओं की तलाश शुरु कर दी। 
बड़लियास पुलिस ने बताया कि थाना सर्किल में अपने नाना के घर रह रही नौं वीं कक्षा की नाबालिग छात्रा 5 फरवरी को  स्कुल की आधी छुटी में घर आई थी और किताबे घर पर रख कर निकल गई । छात्रा नहीं लौटी तो परिजनों ने संभावित स्थानों और रिश्तेदारों में उसकी तलाश की, लेकिन कहीं पता नहीं चल पाया। नाना ने नाबालिग छात्रा के अपहरण की रिपोर्ट दी है।  दूसरी घटना गंगापुर थाना सर्किल में हुई। पुलिस ने बताया कि एक व्यक्ति ने रिपोर्ट दी कि उसकी नाबालिग बेटी दसवीं कक्षा में पढ़ती है, जो पढऩे गई थी। इसके बाद वह स्कूल से लौटकर नहीं आई। तलाश करने पर भी कहीं पता नहीं चला। नाबालिग के पास मंगलसूत्र और पायजैब भी थे। पुलिस ने पिता की रिपोर्ट पर केस दर्ज कर लिया। दोनों नाबालिग लड़कियों की पुलिस तलाश कर रही है।  

Next Story