घरों से हजारों रुपये की नकदी व गहनों सहित दो नाबालिग लड़कियां लापता, पुलिस ने शुरु की तलाश

भीलवाड़ा बीएचएन। जिले के बदनौर व गंगापुर थाना इलाकों से दो नाबालिग लड़कियां नकदी व गहनों सहित अपने घरों से लापता हो गई। परिजनों की रिपोर्ट पर पुलिस ने अपहरण के मामले दर्ज कर उनकी तलाश शुरु की है।
बदनौर पुलिस ने बीएचएन को बताया कि थाना सर्किल में रहने वाली 15 साल की नाबालिग लड़की 27 मई को घर से बिना बताये कहीं चली गई। इस घटना के दौरान लड़की की मां मजदूरी पर गई थी। मां ने उसकी काफी तलाश की, लेकिन पता नहीं चल पाया। वह, घर में रखी पेटी से 70 हजार रुपये नकद, चांदी का कंदोरा भी ले गई। नाबालिग की मां ने बदनौर थाने में दर्ज करवाई रिपोर्ट में खंगार सिंह नामक व्यक्ति पर अपहरण की शंका जाहिर की है।
उधर, एक अन्य घटना गंगापुर थाना सर्किल से सामने आई हैं। एक गांव में रहने वाले व्यक्ति ने पुलिस को रिपोर्ट दी कि उसकी 17 साल की बेटी ने हाल ही में 10वीं की परीक्षा दी थी। 27 मई की शाम साढ़े चार बजे नाबालिग लड़की स्कूल से रिजल्ट लाने व किताबें जमा कराने की बात कहकर घर से निकली थी। जो लौटकर नहीं आई। संभावित स्थानों पर उसकी तलाश की, लेकिन कहीं पता नहीं चला।
पिता ने रिपोर्ट में बताया कि उसकी नाबालिग बेटी घर से सोने का मांदलिया, पायजैब और 25 हजार रुपये की नकदी भी ले गई। परिवादी ने आरोप लगाया कि उसकी बेटी दस दिन पहले दिनेश रैगर से फोन पर बात करती मिली थी, जिसे परिवादी ने डांटा और समझाया था। इस पर बेटी ने परिवादी को बताया कि दिनेश बातचीत करने के लिए धमकाता है और नहीं मिलने पर जान से मारने की धमकी देता है। परिवादी ने दिनेश पर नाबालिग को डरा-धमका कर अपहरण कर ले जाने की शंका जाहिर की। पुलिस ने अपहरण का मामला दर्ज कर लिया।
