दो नाबालिग लड़कियां लापता, एक लड़की ले गई घर से नकदी व जेवरात

भीलवाड़ा बीएचएन। नाबालिग लड़कियों के अपहरण की घटनायें तेजी से बढ़ रही है। हर दिन ऐसे मामले में सामने आ रहे हैं। दो और घटनायें गंगापुर और प्रताप नगर थाना इलाके से सामने आये हैं। एक लापता लड़की अपने घर से नकदी व जेवरात भी ले गई। पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरु कर दी।
गंगापुर पुलिस ने बताया कि एक व्यक्ति ने रिपोर्ट दी कि उसकी नाबालिग पुत्री शाम 6 बजे बकरियां चराने के बाद अपने घर लौट आई। कुछ देर बाद ही वह दुबारा घर से निकली जो लौटकर नहीं आई।उसकी संभावित स्थानों पर तलाश की गई, लेकिन कहीं पता नहीं चल पाया। नाबालिग के पिता ने रिपोर्ट में बताया कि उसने घर में बने कोठे को देखा तो उसमें से दस हजार रुपये नकद, सोने का मांदलिया, मोती, कड़ोलिया आदि गायब मिले। उसका मोबाइल भी स्वीच ऑफ आ रहा है।
इसी तरह दूसरी घटना प्रताप नगर थाना सर्किल में हुई। एक व्यक्ति ने रिपोर्ट दी कि उसकी 15 साल की बेटी सुबह 11 बजे घर से निकली जो लौटकर नहीं आई। उसकी तलाश भी की, लेकिन कहीं पता नहीं चला। वह ब्लू जींस, शर्ट और ब्लू जैकेट पहने है। उसका कद 5 फीट है। पुलिस ने अपहरण के केस दर्ज कर नाबालिग लड़कियों की तलाश शुरु कर दी।