सर्राफा शॉप पर गहने खरीदने आये दो बदमाश ले उड़े 45 ग्राम सोना

सर्राफा शॉप पर गहने खरीदने आये दो बदमाश ले उड़े 45 ग्राम सोना
X

 भीलवाड़ा बीएचएन। शहर के प्रताप नगर इलाके में एक ज्वैलर्स शॉप पर गहने खरीदने आये दो बदमाश शॉप के कर्मचारी से नजरें बचाकर 45 ग्राम सोना ले उड़े। वारदात की रिपोर्ट पुलिस ने दर्ज कर ली। सीसी टीवी फुटेज के आधार पर पुलिस बदमाशों की तलाश में जुटी है। 
प्रताप नगर थाने के सहायक उप निरीक्षक आरके गुर्जर ने बताया कि देवनारायण सर्किल पर नरेश पुत्र सूरजमल सोनी की सर्राफा शॉप है। इस शॉप पर दो बदमाश ग्राहक के रूप में गहने खरीदने आये। इस दौरान दुकान पर कर्मचारी कार्तिक सोनी मौजूद था। दोनों बदमाशों ने गहने देखने के दौरान कार्तिक से नजरें बचाकर 20 ग्राम की बाजू, 20 ग्राम का झेला और 5 ग्राम की नथ उड़ा ली और फरार हो गये। वारदात का पता चलने पर व्यापारी ने फुटेज खंगाली तो उसमें दोनों बदमाश कैद मिले। पुलिस ने नरेश सोनी की रिपोर्ट पर केस दर्ज कर जांच शुरु कर दी। 

Next Story