विद्युत लाइन की चपेट में आने से दो व्यक्तियों व दो घोड़ियों की मौत
चित्तौड़गढ़। जिले कपासन थाना क्षेत्र में आज तड़के एक लोडिंग ऑटो विद्युत लाइन की चपेट में आने के साथ ही उसमे आग लगने से दो व्यक्ति और दो घोड़ी मौत के काल में समा गए। दरअसल क्षेत्र के रामथली गांव ने विवाह समारोह में बिंदोली निकालने के बाद लोडिंग ऑटो से दो घोड़ियों को पुनः दूसरे गांव ले जाने के दौरान रामथली गांव क समीप 11 हजार केवी लाइन का तार नीचे गिरा हुआ था जिसकी चपेट में आने से ऑटो में करंट दौड़ गया। करंट का झटका लगते ही ड्राइवर किशन ने ऑटो को रोका, तब तक वाहन में करंट फैल चुका था। वाहन में करंट फैलते ही शांतिलाल और शिवलाल जान बचाने के लिए बाहर की तरफ भागे, लेकिन ड्राइवर बाहर नहीं निकल पाया। किशन को फंसा हुआ देखकर घोड़ी मालिक शांति लाल उसे बचाने के लिए दौड़ा। इस दौरान शांति लाल भी करंट की चपेट में आया गया, करंट से ऑटो में आग लग गई, जिससे किशन, शांतिलाल और दो घोड़ी जिंदा जल गई। वहीं चिल्लाने की आवाज सुनकर ग्रामीण व सूचना पुलिस मौके पर पहुंची। जिसके बाद दोनों शवों को कपासन चिकित्सालय के शव गृह में रखवाया गया है। इधर मौके पर ऑटो में लगी आग को दमकल से बुझाया गया। मौक़े पर बड़ी संख्या में लोग एकत्रित हो गए। लोगों ने विद्युत लाइन के नीचे गिरने से हादसा घटित होने पर रोष व्यक्त किया।