दुर्ग स्थित नर्सरी मे आग से दो पोली हाउस व एक नेट हाउस आग की भेंट

दुर्ग स्थित नर्सरी मे आग से दो पोली हाउस व एक नेट हाउस आग की भेंट
X

चित्तौडगढ़। श्री कृष्णा नर्सरी सुरजपोल रोड़ किले के पिछे पर दो पोली हाउस और 1 नेट हाउस आग से जल गया।
आग पडोस के दो खेत आगे लगी थी वहॉ से लगती हुई श्रीकृष्णा नर्सरी पहूंच गई जिसमें तीनों हाउस जल गये साथ ही काफी फसल को भी नुकसान हुआ आग गुरूवार  को दिन मे 3 बजे यह आग लगी।

Next Story