दो सड़क हादसे, दो की मौत, एक घायल

दो सड़क हादसे, दो की मौत, एक घायल
X

 भीलवाड़ा बीएचएन। जिले के आसींद व गुलाबपुरा थाना सर्किल में घटित सड़क हादसों में दो लोगों की मौत हो गई। एक मृतक का बेटा हादसे में चोटिल हो गया। पुलिस ने दोनों शव पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिये। 
आसींद पुलिस के अनुसार, ब्यावर जिले के खेड़ेला निवासी जगदीश सिंह पुत्र हरिसिंह रावत ने पुलिस को रिपोर्ट दी कि वह, अपने पिता हरिसिंह के साथ गोठा दड़ावट मंदिर से दर्शन कर बाइक से अपने गांव के लिए रवाना हुये। पुरानी और नई परासोली के बीच सामने से गलत दिशा में आई कार ने बाइक को टक्कर मार दी। हादसे में हरिसिंह को गंभीर चोट आई। परिवादी जगदीश सिंह अपने पिता को गंभीर हालत में बदनौर अस्पताल ले गया, जहां डॉक्टर्स ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराने के बाद परिजनों को सौंप दिया। वहीं जगदीश की रिपोर्ट पर कार चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरु कर दी।  
इसी तरह एक अन्य हादसा गुलाबपुरा थाना सर्किल में हुआ। पुलिस ने बताया कि बिजय नगर निवासी इरशाद अली पुत्र रमजान खान बाइक से भीलवाड़ा से बिजय नगर की ओर जा रहा था। 29 मिल पुलिया पर पीछे से आई एक अन्य बाइक ने इरशाद अली की बाइक को टक्कर मार दी। इससे वह नीचे गिर पड़ा, जिससे उसे गंभीर चोट आई। मौके पर ही उसकी मौत हो गई। गुलाबपुरा पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवा दिया।  सर्वेश्वर कॉलोनी, राजनगर, बिजय नगर निवासी शंभुखान ने बाइक चालक के खिलाफ हादसे की रिपोर्ट दी है।

Next Story