लॉरेंस बिश्नोई गैंग के दो शार्प शूटर दिल्ली में गिरफ्तार
X
By - Bhilwara Halchal |9 Dec 2023 10:10 AM IST
नई दिल्ली। दिल्ली पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल करते हुए लॉरेंस बिश्नोई गैंग के दो शार्प शूटरों को गिरफ्तार किया है। जानकारी के अनुसार दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल एनकाउंटर के बाद आरोपियों को गिरफ्तार किया है
पुलिस सूत्रों के हवाले से मिल रही जानकारी के मुताबिक उन्हें जानकारी मिली कि लॉरेंस गैंग के दो शार्प शूटर वसंत कुंज इलाके में हैं और फिर स्पेशल सेल उन्हें पकड़ने को निकली।
मौके पर बदमाशों और पुलिस के बीच मुठभेड़ हो गई जिसके बाद पुलिस ने लॉरेंस के दोनों शार्प शूटरों को गिरफ्तार कर लिया।
शुक्रवार को भी हुई थी गिरफ्तारी
कुख्यात गैंगस्टर गोल्डी बराड़-लॉरेंस बिश्नोई गिरोह के शूटरों ने पंजाब के फरीदकोट से शिरोमणि अकाली दल के विधायक रहे दीप मल्होत्रा के पंजाबी बाग स्थित घर के बाहर आठ राउंड फायरिंग की थी।
Next Story