चोरी की दो मोटर साईकिल बरामद, एक आरोपी गिरफ्तार

चोरी की दो मोटर साईकिल बरामद, एक आरोपी गिरफ्तार
X


चित्तौड़गढ़। शम्भुपुरा थाना पुलिस ने घटियावली के एक वाहन चोर को गिरफ्तार कर उसके द्वारा चोरी की गई दो मोटर साईकिले बरामद की है। पुलिस अधीक्षक राजन दुष्यंत ने बताया कि नई आबादी घटियावली से 14 अगस्त को अर्जुन हरिजन की एक मोटर साईकल चोरी के मामले में 18 सितम्बर को थाना शंभूपुरा पर प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू की गई। एएसपी बुगलाल मीना व डीएसपी भदेसर नरपतसिंह के सुपरविजन में शंभुपुरा थानाधिकारी मोतीराम के नेतृत्व में आरोपी व बाईक की तलाश करते हुए सूचना तंत्र के माध्यम से प्रकरण दर्ज होने के 24 घण्टों के भीतर नई आबादी घटियावली थाना शम्भुपुरा निवासी कालु लाल पुत्र रतनलाल भील को गिरफ्तार कर उसकी सूचना के अनुसार चोरी की गई मोटर साईकिल व एक अन्य चोरी की मोटर साईकिल कुल 2 मोटर साईकिले जप्त कर आरोपी से अन्य वारदातो के संबंध में पुछताछ की जा रही है। कार्यवाही में टीम में हैड कानि मेघराज, सकेन्द्रसिह, कानि. लोकेश कुमार, नानुलाल, मुकेश कुमार, योगेन्द्र, दिनेश कुमार, प्रकाश व देवकिशन का सहयोग रहा।

Next Story