शहर में दो चोरियां, ठेके से शराब और मकान से बर्तन आदि सामान चोरी

शहर में दो चोरियां, ठेके से शराब और मकान से बर्तन आदि सामान चोरी
X

 भीलवाड़ा हलचल। चोरी की वारदातें थमने का नाम नहीं ले रही। एक के बाद एक निरंतर वारदातों को अंजाम देकर चोर, पुलिस की कार्यप्रणाली पर प्रश्नचिन्ह इंगित कर रहे हैं। इन चोरों ने शहर के आरसीएम सर्किल स्थित ठेके में ऐंडा लगाकर शराब और शास्त्रीनगर स्थित मकान से बर्तन आदि सामान चुरा लिये। कोतवाली में पीडि़त पक्षों ने एफआईआर दर्ज करवाई है। 
कोतवाली सूत्रों के अनुसार, शहर में आरसीएम सर्किल वार्ड पर स्थित देशी अंग्रेजी शराब की दुकान पर रात्रि के समय चोरों ने धावा बोल दिया। चोरों ने दुकान के पीछे की दीवार तोड़कर अंग्रेजी शराब की बोतलें चोरी कर ली। साथ ही सीसी टीवी कैमरे की हार्ड डिस्क भी चोर चुरा ले गये। चोरी का मामला पालड़ी रोड़ निवासी विवेक जैन ने कोतवाली में दर्ज करवाई है। 
कोतवाली थाने में ही एक अन्य वारदात मेन सेक्टर शास्त्रीनगर स्थित एक मकान में घुसे चोरों ने पीतल के बर्तन, कपड़े, नल की सभी टोंटियां व इलेक्ट्रोनिक स्पीकर चुरा लिये। पुलिस ने जीमित चौधरी की रिपोर्ट पर केस दर्ज कर जांच शुरु कर दी। उधर, बढ़ती चोरी की वारदातों के बावजूद पुलिस इनकी रोकथाम के कोई उपाय नहीं कर पा रही है। ऐसे में आमजन में दहशत है।

Next Story