अवैध बजरी दोहन करते दो ट्रैक्टर ट्रॉली जब्त

X
By - Bhilwara Halchal |24 Jan 2023 4:04 PM
सवाईपुर ( सांवर वैष्णव ):- बड़लियास थाना पुलिस ने अवैध बजरी के खिलाफ कार्रवाई करते हुए अवैध बजरी दोहन करते दो ट्रेक्टर ट्राली को जप्त कर माइनिंग को सूचना दी | दीवान रणजीत सिंह ने बताया कि चंवरा का हनुमानजी खारों का खेड़ा रोड पर अवैध बजरी से भरे ट्रैक्टर पुलिस के वाहन को देखकर चालक ट्रैक्टर को छोड़कर भाग गए, जिस पर पुलिस ने दो ट्रैक्टरों को थाने लाकर खड़ा किया | वही माइनिंग विभाग को इसकी सूचना दी, माइनिंग विभाग ने थाने में पहुंचकर मौका पर्चा बनाकर ट्रैक्टरों को पुलिस के सुपुर्द किया ||
Next Story