आवारा मवेशियों की लड़ाई मंे दुपहिया वाहन क्षतिग्रस्त
चित्तौड़गढ़। शहर में आवारा मवेशियों की समस्या से आमजन काफी परेशान है। आए दिन आवारा मवेशियों के कारण शहर के विभिन्न स्थानों पर दुर्घटनाएं होती रहती है, जिसकी शिकायतें आमजन ने प्रशासन को भी की लेकिन अभी तक कोई कार्यवाही नहीं हुई। शनिवार को शहर के खटीक मोहल्ला में ऐसा ही वाकिया देखने को मिला, जहां आवारा मवेशियों की लड़ाई ने दो दुपहिया वाहनों को नुकसान पहुंचाया, स्थानीय निवासियों का कहना था कि मवेशियों की समस्या की शिकायत प्रशासन सहित नगर परिषद के अधिकारियों को भी की गई है, लेकिन अभी तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई है। शहर के हर गली मोहल्ले और चौराहों पर भी बड़ी संख्या में आवारा मवेशी मंडराते हुए देखे जा सकते हैं, जिससे आए दिन वाहन दुर्घटना के साथ-साथ लड़ाई के कारण लोगों को चोटे भी आई है। शहर के किला रोड, गोलप्याऊ चौराहा,चामटी खेड़ा चौराहा, रेलवे स्टेशन क्षेत्र, प्रताप नगर, मीठा रामजी का खेड़ा, कुम्भा नगर,उपनगरीय क्षेत्र चंदेरिया सहित कई स्थानों की सड़को पर आवारा मवेशी मंडराते हुए देखे जा सकते हैं।