दुपहिया वाहन चोरियों का खुलासा, चोरी की दो बाईक व एक स्कूटी बरामद

दुपहिया वाहन चोरियों का खुलासा, चोरी की दो बाईक व एक स्कूटी बरामद
X


चित्तौड़गढ़। सदर थाना पुलिस द्वारा कार्यवाही करते हुए शहर व राजकीय सांवलिया जी चिकित्सालय से अलग अलग समय में दुपहिया वाहन चोरी की वारदातो का खुलासा कर कुल दो मोटर साईकिल व एक स्कूटी एक्टिवा बरामद कर भीलवाड़ा जिले के हिस्ट्रीशीटर सहित दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस अधीक्षक राजन दुष्यंत ने बताया कि 13 अगस्त को सांवलिया चिकित्सालय से गांधीनगर मजिस्ट्रेट कोलोनी निवासी पवन जीनगर की एक्टिवा स्कूटी कोई अज्ञात बदमाश चुरा ले जाने के मामले में दर्ज प्रकरण में एएसपी बुगलाल मीना, वृत्ताधिकारी करण सिंह व थानाधिकारी भवानी सिंह राजावत पु.नि. के सुपरविजन में थाना सदर से एएसआई सुरेन्द्र सिंह हैड कानि. जगदीश चन्द्र, कानि. बलवत सिह, हेमव्रत सिंह, सुरेन्द्र पाल व भजन लाल द्वारा पूर्व मे मोटर साईकिल चोरियो में चालान शुदा अपराधियो से पूछताछ की गयी तथा घटनास्थल के आसपास सीसीटीवी फुटेज व अन्य तकनीकी विश्लेषण से आरोपियों की पहचान की गई। मुखबीर की सूचना के आधार पर पुलिस द्वारा कार्यवाही करते हुये आरोपी भीलवाड़ा जिले के बड़ी स्कूल के सामने आमली थाना गंगापुर निवासी रामलाल उर्फ प्रकाश जाट पुत्र प्यारेलाल जाट को गिरफ्तार कर आरोपियों द्वारा सांवलिया चिकित्सालय से चुराई स्कूटी एक्टिवा, कलेक्ट्रेट व रोडवेज बस स्टेण्ड से चुरायी मोटर साईकिले कुल तीन दोपहिया वाहन बरामद किए। मामले में साथी आरोपी थाना गंगापुर जिला भीलवाडा के हिस्ट्रीशीटर शम्भुपुरी कुण्ड चौक ढोली मौहल्ला गंगापुर निवासी नन्दराम पुत्र राम लाल लौहार को भी गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार आरोपियों ने पुलिस पूछताछ में वाहन चोरी करना स्वीकार किया है। गिरफतार आरोपियों के खिलाफ थाना रायपुर, गंगापुर, कोतवाली भीलवाडा, राशमी तथा चारभुजा में कई आपराधिक प्रकरण दर्ज हो ज्यादातर प्रकरण चोरियों के दर्ज है।
 

Next Story