हाइवे पर दो महिलाओं को ट्रेलर ने लिया चपेट में, एक की मौत

X
By - Bhilwara Halchal |29 Feb 2024 2:47 PM IST
भीलवाड़ा बीएचएन। नेशनल हाइवे 48 पर दाता चौराहा पर ट्रेलर ने राहगीर दो महिलाओं को चपेट में ले लिया। हादसे में एक महिला की मौत हो गई, जबकि दूसरी महिला चोटिल हो गई।
रायला पुलिस के अनुसार, दाता निवासी सीताराम पुत्र नानू रैगर ने रिपोर्ट दी कि उसकी काकी लाडू 40 पत्नी सोहन रैगर और उसी के गांव की सुनीता 30 पत्नी राधेश्याम जाट सुबह पायरा गई थी। जहां से ये दोनों पैदल ही अपने गांव लौट रही थी। नेशनल हाइवे 48 पर दाता चौराहा पहुंची, जहां ट्रेलर ने परिवादी की काकी लाडू देवी व सुनीता देवी को टक्कर मार दी। हादसे में लाडू देवी गंभीर रूप से घायल हो गई। वहीं सुनीत को भी चोटें आई। लाडू को रायला अस्पताल ले जाया गया, जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया। पुलिस ने पोस्टमार्टम कराने के बाद लाडूदेवी का शव परिजनों को सौंप दिया। पुलिस हादसे के कारणों की जांच कर रही है।
Next Story