देशी पिस्टल और मैग्जीन के साथ दो युवक गिरफ्तार, जहाजपुर पुलिस की कार्रवाई  

 देशी पिस्टल और मैग्जीन के साथ दो युवक गिरफ्तार, जहाजपुर पुलिस की कार्रवाई  
X

 भीलवाड़ा बीएचएन। शाहपुरा जिले के जहाजपुर थाना पुलिस ने शुक्रवार को डीएसटी की सूचना पर दो युवकों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से देशी पिस्टल और मैग्जीन बरामद की है। 
पुलिस के अनुसार, जहाजपुर थाने से एएसआई के साथ पुलिस टीम थाना सर्किल में गश्त पर निकली। यह टीम चाचंडिया चौराहे पर थी, तभी शाहपुरा डीएसटी इंचार्ज दीवान गोपाल लाल ने टेलीफोन से एएसआईको सूचना दी कि उन्हें मुखबिर से सूचना मिली कि दो व्यक्ति जालमपुरा चौराहे के पास खड़े हैं। उनके पास हथियार हो सकते हैं। सूचना पर पुलिस टीम मौकेपर पहुंची। जहां डीएसटी शाहपुरा इंचार्ज गोपाल लाल मय जाब्ता वहां उपस्थित मिले। पुलिस ने दोनों व्यक्तियों की तलाश की तो वे पैदल ही मॉडल स्कूल के पीछे जाते दिखे। पुलिस ने उन्हें रोका और पूछताछ की तो उनमें से एक ने खुद को जालमपुरा निवासी सुनील कुमार उर्फ गुड्डू 26 पुत्र रामकुमार मीणा व दूसरे ने खुद को सेहलदाता, जहाजपुर निवासी सुनील उर्फ सुभाष 23 पुत्र अंबालाल मीणा बताया। पुलिस ने तलाशी ली तो सुनील उर्फ गुड्डू की कमर पर पेंट में छिपाकर रखी देशी पिस्टल मिली। लेकिन उसमें मैग्जीन नहीं मिली। जबकि दूसरे युवक सुनील उर्फ सुभाष के लोवर की जेब में पिस्टल की खाली मैग्जीन मिली।   पिस्टल व पिस्टल की खाली मेग्जीन के संबंध में  दोनो युवकों से लाइसेंस मांगा, जो उनके पास नहीं मिला। पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर प्रकरण दर्ज कर लिया।   

Next Story