चित्तौड़गढ़ ( हलचल)। चित्तौड़गढ़ जिले के दो युवकों क सिरोही पुलिस अफीम तस्करी के आरोप में गिरफ्तार किया है उनके पास से 790 ग्राम अफीम मिली है पुलिस ने कार को भी जप्त किया
पिंडवाड़ा पुलिस थाना के उपनिरीक्षक राजूसिंह की अगुवाई में टीम द्वारा गश्त और नाकाबंदी के दौरान मालेरा चौराहा नेशनल हाईवे नंबर 27 के पास उदयपुर की ओर से आ रही फोर्ड फीगो कार को रुकवाकर तलाशी ली गई तो उसमे 790 ग्राम अफीम पाई गई। अफीम एवं कार को जब्त कर लांगच पुलिस थाना कपासन जिला चितौड़गढ़ निवासी लादुलाल जाट पुत्र गिरधारी जाट तथा धमाणा पुलिस थाना कपासन जिला चितौडगढ़ निवासी ललित उर्फ ललित जाट पुत्र जगदीश को गिरफ्तार किया गया है। पिंडवाड़ा पुलिस थाना के उपनिरीक्षक राजूसिंह, कांस्टेबल ओमप्रकाश, शैतानराम, मुकेश कुमार, आईदान सिंह एवं कल्याण सिंह की टीम ने कारवाई की।