बाईक की टक्कर के बाद हुई मारपीट में दो युवक घायल
चित्तौड़गढ़। कोतवाली थानांतर्गत शहर के अम्बे मार्केट में शुक्रवार को बाईक की आपस में टक्कर के बाद हुइ कहासुनी मारपीट तक जा पहुंची। जानकारी के अनुसार बाड़मेर निवासी हाल मुकाम अम्बे मार्केट दिनेश पिता बाबूलाल सारस्वत व जीतू पिता रामबाबू सारस्वत बाईक अपने गंतव्य स्थान की ओर जाने के लिये अम्बे मार्केट से अपनी कोरियर की दुकान से निकले कुछ ही दूरी पर पहुचें ही थे, उसी दौरान सामने से देवेंद्र गुर्जर नामक युवक अपनी बाईक से आते समय दोनों बाईक में छोटी मोटी अड़ा अड़ी हो गई, जिस पर हुई कहासुनी के बीच दिनेश व जीतू से देवेंद्र के साथ मारपीट कर दी, जिससे गुस्सायें देवेंद्र ने अपने अन्य साथियों को मौके पर बुलाकर अपनी दुकान पर बैठे जीतू व दिनेश के साथ मारपीट शुरू कर दी। हमलावर युवकों ने पहले जीतू के सिर पर लकड़ी के पटियें से वार कर मारपीट की, जिनसे बचने के लिये दिनेश बाजार से दौड़ते हुए चौधरी सरस पार्लर की ओर पहुंच गया, जहां भी युवकों ने पीछा कर उसके साथ मारपीट कर दी। उस दौरान सरस पार्लर पर बैठे व्यक्तियों ने बीच बचाव कर दिनेश को अपनी दुकान मंे घुसा दिया। इधर जीतू ने स्वंय को अपनी दुकान मंे बंद कर लिया। मारपीट की सूचना पर पुलिस उपाधीक्षक बुद्धराज टांक, कोतवाल विक्रम सिंह मय जाप्ता मौके पर पहुंच तब तक हमलावर मौके से फरार हो चुके थे। इधर घायलो को जिला चिकित्सालय ले जाया गया जहां प्राथमिक उपचार के बाद छु्ट्टी दे दी गई। इधर दोनों पक्षों ने कोतवाली में परस्पर मामला दर्ज कराया गया, वही पुलिस ने भी कुछ युवकों को डिटेन किया है।