बजरंग दल पर कांग्रेस का यू टर्न, चिदंबरम बोले- हमने बैन की बात नहीं की
कर्नाटक चुनाव से पहले अपने घोषणापत्र में बजरंग दल पर बैन लगाने जैसी घोषणा करके चौतरफा घिर चुकी कांग्रेस ने अब यू-टर्न ले लिया है। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पी चिदंबरम ने कहा कि कर्नाटक चुनाव घोषणापत्र में यह नहीं कहा गया है कि संगठन पर प्रतिबंध लगाया जाएगा। केवल निर्णायक कार्रवाई का वादा किया गया है, जो नफरत फैलाने वाले सभी संगठनों के लिए एक चेतावनी है। पी चिदंबरम ने बजरंग दल की तुलना 'बजरंगबली' से करने पर भी सवाल उठाया है। चिदंबरम ने भरोसा जताया कि राज्य के लोग अपने दिमाग से सरकार चुनेंगे।
पी चिदंबरम ने बीजेपी को निशाने पर लिया
पी चिदंबरम ने कहा कि लोकतंत्र और कर्नाटक के भविष्य के लिए, हमें बीजेपी को कर्नाटक में जीतने से रोकना चाहिए। बीजेपी पुरे देश को हिन्दू मुस्लिम में बंटाना चाहती है और कर्नाटक के लोगों को यह बात पता चल चुकी है।इसीलिए वो लोग बुद्धिमानी से सरकार चुनेंगे।
राज्य में समान नागरिक संहिता और नागरिकों के राष्ट्रीय रजिस्टर की शुरूआत के बीजेपी के वादे के बारे में पूछे जाने पर, पूर्व गृह मंत्री पी चिदंबरम ने कहा कि दोनों ऐसे मुद्दे हैं जो समाज को विभाजित करने और सामाजिक संघर्ष को बढ़ावा देते हैं। हम ऐसे मुद्दे को बढ़ावा नहीं देते। हम देश के लोकतंत्र को बनाए रखना चाहते हैं।