यूआईटी विभाग रोड़ पर ग्रेवल डलवाकर भुला,राहगीर परेशान

यूआईटी विभाग रोड़ पर ग्रेवल डलवाकर भुला,राहगीर परेशान
X

मंगरोप(मुकेश खटीक)भीलवाड़ा-मंगरोप मुख्य रोड़ पर स्थित सबलपुरा गांव से भोली तालाब पाल तक के मार्ग की चौड़ाई बढ़ाने को लेकर यूआईटी द्वारा डेढ़ सप्ताह पूर्व मार्ग पर ग्रेवल डालकर कार्य शुरू किया गया था तब लोगों नें राहत की सांस ली थी लेकिन ग्रेवल कार्य पूर्ण होने के बाद यूआईटी नें बाकी कार्य राम भरोसे छोड़ दिया है रास्ते मे कंक्रिट से दुपहिया वाहन चालक गिरकर चौटिल हो रहे है डेली मंगरोप-भीलवाड़ा रूटीन मंगरोप निवासी रवि खटीक नें बताया की वह करीब 5 साल से इस मार्ग से रोजाना भीलवाड़ा ऑफिस जाता है पहले रोड़ टुटा हुआ था तों भी वाहन कों आड़ा तिरछा घुमाकर निकल जाते थे लेकिन पिछले एक डेढ़ सप्ताह से इस मार्ग से गुजरना बेहद मुश्किल हो गया है यूआईटी नें रास्ते मे कंक्रिट डलवाकर मार्ग कों पूरी तरह अवरुद्ध कर दिया है क्योंकि कई वाहन चालक कंक्रिट एवं बड़े वाहनों के पीछे मिट्टी के गुब्बार से आगे कुछ दिखाई नहीं पड़ने पर असंतुलित होकर गिर चुके है।इससे कई लोग भीलवाड़ा जाने के लिए कुम्हारिया से दांथल होकर जाने कों मजबूर हो रहे है।यूआईटी द्वारा सड़क के निर्माण कों लेकर हो रही देरी से लोगों कों भारी समस्याओ का समना करना पड़ रहा है।लोगों नें यूआईटी से जल्द ही इस मार्ग का कार्य शुरू करने की मांग की है। 

Next Story