यूकां ने रेल हादसे में मृतको को दी श्रद्धांजलि
X
By - piyush mundra |5 Jun 2023 2:04 PM GMT
चितौड़गढ़। युवक कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने शहीद स्मारक पर विधानसभा उपाध्यक्ष शैलेंद्र सिंह चुंडावत के नेतृत्व में उड़ीसा में हुए दर्दनाक ट्रेन हादसे से में मृतको को श्रृद्धाजुंलि अर्पित की। कार्यकर्ताओं ने सोमवार को मोमबत्ती जला कर दो मिनिट का मोन रख श्रद्धांजलि अर्पित कर हादसे में घायल हुए व्यक्तियों के लिए जल्द से जल्द स्वस्थ होने की भगवान से प्रार्थना की। इस मौके पर संजय रैगर, रिजवान अशरफी, इरफान खान, खूमेंद्र गुर्जर, भूपेंद्र सिंह, महेंद्र सिंह शक्तावत, कृष्णपाल सिंह सोलंकी, हिमांशु सिंगोलिया, कमलेश माली, देव व्यास, नितेश रैगर, दीनदयाल मीणा, समीर खान, ओमकार सिंह, हैप्पी गुर्जर, मिहिर पुरोहित, कान्हा खटीक आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
Next Story