अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर यूनेस्को करेगा महिलाओं का सम्मान

अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर यूनेस्को करेगा महिलाओं का सम्मान
X


भीलवाड़ा । जिला यूनेस्को एसोसिएशन भीलवाड़ा द्वारा अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर ‘‘महिला शक्ति सम्मान’’ समारोह 10 मार्च, रविवार को कोटा रोड़ स्थित यश विहार में आयोजित होगा।
जिला यूनेस्को एसोसिएशन के अध्यक्ष चेतन मानसिंहका ने बताया कि आज कार्यक्रम की तैयारियों को लेकर यूनेस्को पदाधिकारियों की एक आवश्यक बैठक जिला कार्यालय पर प्रदेश संयोजक गोपाल लाल माली की अध्यक्षता में आयोजित की गई। बैठक में समारोह को सफल बनाने पर विचार-विमर्श करने के साथ ही कई मुद्दों पर चर्चा की गई। अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर आयोजित होने वाले कार्यक्रम को सफल बनाने एवं प्रतिभावान महिलाओं का चयन करने के लिए सात सदस्यों की एक कमेटी गठित की गई। ललित अग्रवाल को कार्यक्रम संयोजक बनाया गया। सात सदस्यों की कमेटी में यूनेस्को के जिला सचिव जगदीश चन्द्र मून्दड़ा, उपाध्यक्ष लता अग्रवाल, पुष्पा सुराणा, प्रवक्ता मधु लोढा, कल्पना मानसिंहका व राधा अग्रवाल को शामिल किया गया। यह सात सदस्यों की कमेटी पूरे समारोह को संचालित करने के साथ ही प्रतिभावान महिलाओं का भी चयन करेंगी।
कार्यक्रम संयोजक ललित अग्रवाल ने बताया कि 10 मार्च होने वाले कार्यक्रम में शिक्षा, खेल, कल्चर सहित विभिन्न सामाजिक क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य कर रही महिलाओं को इस समारोह में सम्मानित किया जायेगा। इस समारोह में जवाहर फाउण्डेशन व जिन्दल सॉ लिमिटेड की भी सहभागिता रहेगी।

Next Story