एक्ट्रेस जयाप्रदा को गिरफ्तार करने हैदराबाद पहुंची यूपी पुलिस

एक्ट्रेस जयाप्रदा को गिरफ्तार करने हैदराबाद पहुंची यूपी पुलिस
X

रामपुर। आचार संहिता उल्लंघन के दो मामलों में वांडेट चल रहीं फिल्म अभिनेत्री एवं पूर्व सांसद जयाप्रदा की गिरफ्तारी को जिले की पुलिस मुंबई और दिल्ली की खाक छानने के बाद हैदराबाद भी पहुंच गई है। हालांकि पुलिस को यहां भी मायूसी मिली है। पुलिस को उन्हें 10 जनवरी तक गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश करना है।

जयाप्रदा के खिलाफ आचार संहिता उल्लंघन के दोनों मामले वर्ष 2019 के लोकसभा चुनाव के हैं। तब जयाप्रदा रामपुर सीट से भाजपा के टिकट पर चुनाव लड़ीं थीं। उनके विरुद्ध एक मामला स्वार थाने का है। इनमें उन पर आचार संहिता के बावजूद 19 अप्रैल को नूरपुर गांव में सड़क का उद्घाटन करने का आरोप है।

Next Story