boltBREAKING NEWS

कोटा में UP की छात्रा ने खाया जहरीला पदार्थ, इलाज के दौरान तोड़ा दम

कोटा में UP  की छात्रा ने  खाया जहरीला पदार्थ, इलाज के दौरान तोड़ा दम

कोटा ।

सोमवार को फिर एक अभ्यर्थी ने जहर खाकर मौत को गले लगा लिया। उत्तर प्रदेश की 16 वर्षीय लड़की ने अपने छात्रावास के कमरे में ही जहर खा लिया। कोटा में अभ्यर्थियों के आत्महत्या के मामले का यह 24वां और इस महीने का दूसरा मामला है। अगस्त में छह छात्रों ने आत्महत्या की थी।


पुलिस के अनुसार उत्तर प्रदेश की 16 वर्षीय छात्रा प्रियास सिंह यहां कोचिंग कर रही थी। सोमवार को कोचिंग केंद्र के विज्ञान नगर इलाके में अपने छात्रावास के कमरे में कथित तौर पर जहर खा लिया। उन्होंने बताया कि प्रियास सिंह को उसके कोचिंग संस्थान के बाहर उल्टी करते देखा गया। इसके बाद उसे तुरंत ही अस्पताल ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान तीन घंटे बाद उसकी मौत हो गई।

डीएसपी धर्मवीर सिंह ने कहा कि प्रियास सिंह उत्तर प्रदेश के मऊ की रहने वाली थी। प्रियास 12वीं कक्षा की छात्रा थी। यहां रहकर वो एक कोचिंग संस्थान में एनईईटी-यूजी की तैयारी कर रही थी। विज्ञान नगर इलाके में एक छात्रावास में रह रही थी।

डीएसपी ने बताया कि कमरे से कोई सुसाइड नोट बरामद नहीं हुआ है। कमरे को सील कर दिया गया है। मामले की जांच की जा रही है। छात्रा के इस कदम के पीछे का कारण अभी तक पता नहीं चल पाया है। शव को पोस्टमार्टम के लिए शवगृह में रखा गया है। उसके माता-पिता के आने के बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी। घर वालों को घटना की जानकारी दे दी