अमेरिकी केंद्रीय बैंक ने ब्याज दरों में नहीं किया कोई बदलाव, दुनिया भर के शेयर बाजारों में आई नरमी
अमेरिका के केंद्रीय बैंक फेडरल रिजर्व ने ब्याज दरों में कोई बदलाव नहीं किया है। बता दें कि अमेरिका में ब्याज दरें 22 साल के अधिकतम स्तर पर हैं। हालांकि केंद्रीय बैंक के बैंकरों ने संकेत दिए हैं कि अगले साल इनमें कटौती हो सकती है। यह दुनियाभर के शेयर बाजारों के लिए राहत की बात है। फेडरल रिजर्व ने बुधवार को ब्याज दरों में कोई बढ़ोतरी नहीं करने का एलान किया। उल्लेखनीय है कि फेडरल रिजर्व ने बढ़ती महंगाई से निपटने के लिए मार्च 2022 से 11 बार ब्याज दरों में बढ़ोतरी की है। जिसके चलते अमेरिका में ब्याज दर बीती गर्मियों में चार दशकों के सबसे उच्चतम स्तर पर पहुंच गई थी।
अमेरिका के आवास बाजार को राहत मिलने की उम्मीद
फेडरल रिजर्व ने अनुमान जताया है कि अगले साल यानी 2024 में पूर्वानुमानों से भी ज्यादा ब्याज दरों में कटौती की जा सकती है। यह कटौती तीन तिमाही अंक तक हो सकती है। इससे उच्च बंधक दरों के चलते कमजोर मांग का सामना कर रहे अमेरिका के आवास बाजार को राहत मिलने की उम्मीद जताई जा रही है। फेडरल रिजर्व का कहना है कि महंगाई पिछले साल के मुकाबले कम हुई है लेकिन यह अभी भी उच्च स्तर पर है। फेडरल रिजर्व की मॉनेटरी पॉलिसी निर्धारित करने वाले अधिकारियों का पैनल द फेडरल ओपन मार्केट कमेटी (FOMC) ने ब्याज दरों को 5.25-5.50 के बीच रखा है।
फैसले के बाद अमेरिकी शेयर बाजार में देखा गया उछाल
फेडरल रिजर्व के ब्याज दरों में बढ़ोतरी ना करने के फैसले के बाद अमेरिकी स्टॉक मार्केट के प्रमुख इंडेक्स डाउ जोंस इंडस्ट्रियल एवरेज में 200 अंकों का उछाल देखा गया। अमेरिका के केंद्रीय बैंक ने 2024 में अपना महंगाई का पूर्वानुमान भी घटाकर 2.6 फीसदी से 2.4 फीसदी कर दिया है। फेडरल रिजर्व के चेयरमैन जेरोम पॉवेल ने स्वीकार किया कि महंगाई कम करने के केंद्रीय बैंक के प्रयासों का असर दिखना शुरू हो गया है। हालांकि उन्होंने ये भी कहा कि अभी लंबा रास्ता तय करना है। उम्मीद जताई जा रही है कि फेडरल रिजर्व की ब्याज दरों में कटौती का दौर अगले साल जून में शुरू हो सकता है और 0.25 प्रतिशत की कटौती तीन बार करके कुल 0.75 प्रतिशत की कटौती की जा सकती है।