युटीबी नर्सिंग कर्मियों ने मांगो को लेकर सौंपा ज्ञापन
X
By - piyush mundra |8 Sep 2023 1:43 PM GMT
चित्तौड़गढ़। जिले के युटीबी नर्सिंगकर्मियों ने मुख्यमंत्री के नाम जिला कलक्टर को ज्ञापन देकर वर्तमान में जारी युटीबी भर्ती सूची को संशोधित करने की मांग की है। मुख्यमंत्री के नाम दिए ज्ञापन में युटीबी नर्सिंगकर्मियों ने बताया कि वर्तमान युटीबी भर्ती सूची में अन्य जिलों के आवेदकों को भी बुलाया गया है, जिसमें स्थानीय जिलों को प्राथमिकता नहीं दी गई है, जबकि अन्य जिलो में स्थानीय को प्राथमिकता दी गई है। ज्ञापन में युटीबी भर्ती में बिना अनुभव के व्यक्तियों को नहीं बुलाने, अन्य भर्तियों में 02 वर्ष से कम अनुभव वाले व्यक्तियों को 15 बोनस अंक देने, कोविड-19 के दौरान कार्य करने वाले अनुभवियों को अन्य जिलों की तरह प्राथमिकता देने, आने वाले अभ्यर्थियों के प्रतिशत दर्शाने और स्थानीय को प्राथमिकता देने की मांग की।
Next Story