यूटीबी फार्मासिस्ट कर्मचारियों ने मांगो को लेकर सौंपा ज्ञापन
चित्तौड़गढ़। जिले में कार्यरत यूटीबी फार्मासिस्ट संविदा एवं समस्त यूटीबी कर्मचारियांे के वेतन विसंगति को दूर करने की मांग को लेकर जिला कलक्टर को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में अवगत कराया गया कि समस्त यूटीबी फार्मासिस्टांे ने मौसमी बीमारी डंेगू के प्रकोप में बहुत अच्छा कार्य किया व महत्वपूर्ण सेवाएॅ जनहित मे प्रदान की है, एक ओर राज्य सरकार द्वारा यूटीबी आधार पर अन्य जिलों में नये यूटीबी कार्मिक लिये जा रहे हैं व दूसरी ओर अनुभव प्राप्त यूटीबी कार्मिकों की सेवाएॅ समाप्त की जा रही है, यूटीबी फार्मासिस्ट के भविष्य के साथ खिलवाड न करते हुए उनके भविष्य को सुरक्षित रखा जावे व कोरोना वॉरियर का हक प्रदान किया जावे, जिले मे जिला चिकित्सालय, उपजिला चिकित्सालय, सीएचसी, पीएचसी, उपस्वास्थ्य केन्द्र पर कई पद खाली होने के बावजूद भी बहुत कम फार्मासिस्ट लगे हुए हैं और अन्य दवा वितरण केन्द्रों पर अप्रशिक्षित लोगों द्वारा दवा का वितरण एवं भण्डारण किया जा रहा है, जो आमजन के स्वास्थ्य के साथ खिलवाड है, राजस्थान के अन्य कई जिलों मे यूटीबी फार्मासिस्ट की वेतन राशि 9 हजार 775 प्रतिमाह की दर से दिया जा रहा है, जबकि जिले में प्रतिमाह 8 हजार 500 रू. ही दिये जाते है, जो वेतन विसंगति दूर की जावे, यूटीबी फार्मासिस्ट एवं यूटीबी संविदा कर्मचारियों को सर्विस रूल में सम्मिलित किया जावें, राजस्थान सरकार द्वारा कई जगह नये जिला चिकित्सालय उपजिला चिकित्सालय एवं सीएचसी पीएचसी को क्रमोन्नत किया गया एवं उपस्वास्थ्य केन्द्र को पीएचसी मे रूपान्तरित किया गया जिसमें कई कर्मचारियों की आवश्यकता है, इस हेतु हमें सर्विस रूल मे लेते हुए हमें नियुक्ति दी जावे। ज्ञापन के दौरान दिनेश शर्मा, बाबुलाल चौधरी, चिरंजीव डिडवानिया, प्रीति दाधीच, अशोक कुमार जैन, दीपक जोशी, धर्मवीर कृष्णीया, मनीषकुमार कुण्डवाल रविन्द्रकुमार जाट समस्त यूटीबी फार्मासिस्ट कर्मचारी मौजुद थे।