फिल्म लव-ऑल में प्रमुख भूमिका में दिखाई देंगे उदयपुर के अर्क जैन

फिल्म लव-ऑल में प्रमुख भूमिका में दिखाई देंगे उदयपुर के अर्क जैन
X

उदयपुर  के के मेनन की आगामी 25 अगस्त को देश के सिनेमा थियेटर्स में रिलीज होने जा रही फिल्म .. लव-ऑल.. उदयपुर के कलाकार अर्क जैन प्रमुख भूमिका में दिखाई देंगे।
बैडमिन्टन खिलाडी श्री अर्क जैन ने बताया कि यह फिल्म सात भाषाओ हिन्दी, तमिल, तेलगु, कन्नड, बांग्ला, उडिया एवं कलयालम में आ रही है। इस फिल्म को एक साथ देश के 700 से अधिक थियेटर्स में रिलीज किया जा रहा है। फिल्म के निर्माता निर्देशक सुधांशु शर्मा है।

Next Story