बरसात से बचने के लिए छाता वितरण

बरसात से बचने के लिए छाता वितरण
X

भगवानपुरा 20 जुलाई ( कैलाश शर्मा )  बैंक ऑफ बड़ौदा  शाखा भगवानपुरा द्वारा बैंक ऑफ बड़ौदा के 116 वे स्थापना दिवस के उपलक्ष में शाखा प्रबंधक के.एम.पी. सिंह द्वारा ग्रामीणों को बरसात से बचने के लिए छाता वितरण किया गया । इस अवसर पर बैंक प्रबंधक द्वारा बैंक में होने वाली गतिविधियों के बारे में ग्रामीणों को जानकारी दी गई इस अवसर बैंक के  कार्मिक पुष्पेंद्र चौधरी ,मनीष कुमार निन्दरिया, मोहसिन खान ,रमेश चंद्र मीणा ,वरुण सिंह गहलोत, सहित बैंक बीसी मुकेश , सोनू, महेंद्र सहित अन्य  बैंक बीसी उपस्थित  थे । कार्यक्रम में   सभी को बैंक की योजनाओं से संबंधित जानकारी दी गई । कार्यक्रम में सो छाते वितरित किए गए ।

Next Story