लावारिस मिली बालिका को पिता के सुपुर्द किया

लावारिस मिली बालिका को पिता के सुपुर्द किया

भीलवाड़ा हलचल न्यूज
कांवाखेड़ा क्षेत्र में लावारिस मिली बालिका को बाल कल्याण समिति ने आज उसके पिता के सुपुर्द कर दिया।
उल्लेखनीय है कि कांवाखेड़ा क्षेत्र में शुक्रवार को एक आठ वर्षीय बालिका लावारिस घूमते मिली थी। इस पर बालिका को बाल कल्याण समिति ने सखी वन स्टॉप सेंटर में आश्रय दिया था और चाइल्ड लाइन को बालिका के परिजन को खोजने के निर्देश दिए। अखबारों में प्रकाशित समाचार पढ़ने के बाद बालिका का पिता सखी वन स्टॉप सेंटर पहुंचा जहां से बालिका के पिता को चाइल्डलाइन टीम सदस्य हेमंत सिंह सिसोदिया ने बाल कल्याण समिति सदस्य फारुख खान पठान के समक्ष पेश किया। बालिका के पिता ने बताया कि उसकी बालिका घर से निकल गई और रास्ता भटक गई। उसने बालिका को कई स्थानों पर तलाश किया लेकिन वह नहीं मिली। सुबह उसने अखबार में समाचार पढ़ा तो बेटी के बारे में पता चला। पिता ने बताया कि बालिका की मानसिक स्थिति सही नहीं है, इसलिए वह नाम पता नहीं बता सकती। बाल कल्याण समिति अध्यक्ष गिरीश कुमार पांडेय के निर्देश पर सदस्य फारुख खान पठान ने बालिका को पिता के सुपुर्द कर दिया।

Read MoreRead Less
Next Story