रूपाहेली खुर्द में लावारिस मिली महिला, बोल नहीं पाने से नहीं हो पा रही है पहचान

रूपाहेली खुर्द में लावारिस मिली महिला, बोल नहीं पाने से नहीं हो पा रही है पहचान
X

भीलवाड़ा हलचल। जिले के रूपाहेली खुर्द गांव में शनिवार को एक महिला लावारिस हालत में मिली है। यह महिला बोल नहीं पा रही है, जिससे उसकी पहचान नहीं हो पाई।
रूपाहेलीखुर्द के ग्रामीण किशन वैष्णव ने हलचल को बताया कि बनेड़ा तहसील के रूपाहेली खुर्द में शनिवार को एक महिला लावारिस हालत में पाई गई। ग्रामीणों को इसका पता चला तो वे महिला के पास पहुंचे और उससे बातचीत करने का प्रयास किया, लेकिन महिला कुछ नहीं बोल पाई। माना जा रहा है कि महिला की दीमागी हालत ठीक नहीं है। ग्रामीण महिला के परिजनों का पता लगाने का प्रयास कर रहे हैं।

Next Story