हाइवे पर बेकाबु हुई बोलेरो नीम के पेड़ से टकराई, मां-बेटे सहित सात घायल, सभी भीलवाड़ा रैफर

हाइवे पर बेकाबु हुई बोलेरो नीम के पेड़ से टकराई, मां-बेटे सहित सात घायल, सभी भीलवाड़ा रैफर
X

 भीलवाड़ा बीएचएन। नेशनल हाइवे 148 डी पर भोपालपुरा के नजदीक बुधवार दोपहर एक बोलेरो अनियंत्रित होकर हाइवे किनारे स्थित नीम के पेड़ से टकरा गई। हादसे में बोलेरो में सवार मां-बेटे सहित सात लोग घायल हो गये, जिन्हें पंडेर अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल के लिए रैफर कर दिया गया। 
पंडेर थाने के सहायक उप निरीक्षक पितांबर ने बीएचएन को बताया कि बोलेरो जहाजपुर से शाहपुरा की ओर जा रही थी। भोपालपुरा के नजदीक यह बोलेरो अनियंत्रित होकर हाइवे किनारे नीम के पेड़ से जा भिड़ी। इससे बोलेरो में सवार सभी सात लोग घायल हो गये। इस हादसे के बाद घायलों की चीख-पुकार मच गई। आस-पास मौजूद लोगों ने घायलों को बोलेरो से निकाला और पुलिस को सूचना दी। पुलिस मौके पर पहुंची। इसके बाद सभी घायलों को पंडेर अस्पताल ले जाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद सभी को जिला अस्पताल के लिए रैफर कर दिया गया। एएसआई ने बताया कि इन घायलों में पंडेर निवासी रामगणी 46 पत्नी गोपाल माली, इसका बेटा राजेश 27, जहाजपुर निवासी विष्णु 47 पुत्र राधाकिशन सोनी, सांवरा 19 पुत्र गोपाल लखारा, झुंझुनूं निवासी दिलीप 58 पुत्र शैलूराम, आमल्दा निवासी प्रकाश 25 पुत्र नंदलाल खटीक व लक्ष्मीनगर बाड़मेर निवासी पुराराम 75 पुत्र जयराम आदी गौड़ शामिल हैं। पुलिस हादसे के कारणों की जांच कर रही है। 

Next Story