बेकाबू स्कॉर्पियो 200 फीट गहरी खाई में गिरी, दो की मौत, तीन की हालत गंभीर
X
By - Bhilwara Halchal |18 Jan 2023 5:37 PM GMT
मध्यप्रदेश के सीधी जिले में बुधवार को अनियंत्रित होकर एक स्कॉर्पियो गाड़ी पलट गई। जिसकी वजह से दो लोगों की मौके पर मौत हो गई तो वहीं तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। यह हादसा रामपुर नैकिन थाना से महज पांच किलोमीटर की दूरी पर आमडाड़ घटिया के पास हुआ। मिली जानकारी के अनुसार, सीधी से रामपुर नैकिन की ओर जा रही स्कॉर्पियो गाड़ी अचानक अनियंत्रित हो गई और फिर सड़क से करीब 200 फीट नीचे खाई में जा गिरी।
रामपुर नैकिन थाना प्रभारी सुधांशु तिवारी ने बताया कि मृत लोगों की पहचान नीरज पटेल (उम्र 25 वर्ष) और सुखेंद्र पटेल (उम्र 28 वर्ष) के रूप में की गई है। घायलों की तीन है, जिनकी पहचान नहीं हो पाई है। सभी को संजय गांधी मेडिकल कॉलेज रीवा के लिए रेफर किया गया है।
Next Story