बेकाबू हुई ट्रैवल्स बस पलटी, कई यात्री घायल, हाइवे पर लगा जाम

बेकाबू हुई ट्रैवल्स बस पलटी, कई यात्री घायल, हाइवे पर लगा जाम
X

 चित्तौडग़ढ़ पीयूष मुंदड़ा ।  एक ट्रैवल्स बस मंगलवार सुबह भीलवाड़ा रोड़ पर पलट गई। हादसे में एक दर्जन से अधिक यात्री चोटिल हो गये। घायलों को गंगरार अस्पताल में भर्ती कर उपचार किया जा रहा है। वहीं कई यात्री प्राथमिक उपचार के बाद गंतव्य को लौट गये। बता दें कि ये यात्री नासिक से अजमेर जा रही ट्रैवल्स बस से सफर कर रहे थे, लेकिन बस को परिवहन विभाग के दस्ते ने दस्तावेज की कमी के चलते रुकवा लिया, जिससे इन यात्रियों को अजमेर जाने वाली एक अन्य बस में बैठा दिया गया, जो आगे जाकर पलट गई। प्रारंभिक तौर पर हादसे का कारण चालक को झपकी आना माना जा रहा है।  

जानकारी के अनुसार, चित्तौडग़ढ़-भीलवाड़ा हाईवे पर नरपत की खेड़ी और अजोलिया का खेड़ा के बीच यह हादसा हुआ।  यह बस वाराणसी से सूरत, भीलवाड़ा, विजयनगर होते हुए अजमेर जा रही थी।  माना जा रहा है कि चालक को झपकी आने से बस बेकाबू होकर पलट गई।  अचानक बस के पलटने से उसमें सवार यात्रियों की चीख-पुकार निकल गई। पीछे से आ रहे हैं अन्य वाहन भी रुक गये।  लोगों ने  बस से यात्रियों को बाहर निकाला और  एंबुलेंस बुलाकर घायलों को गंगरार अस्पताल भिजवा दिया। वहीं कुछ यात्रियों को  चित्तौडग़ढ़ जिला अस्पताल ले जाया गया।   सूचना मिलने पर पुलिस गंगरार थाना अधिकारी शिवलाल मीणा, चंदेरिया थाना अधिकारी कैलाश चंद्र खटीक भी जाब्ते के साथ मौके पर पहुंचे।  
यात्री  हेमराज पूरी का कहना था कि बस नासिक से  आ रही थी।  चित्तौडग़ढ़ हाईवे पर आरटीओ दस्ते ने बस को रुकवा कर डाक्यूमेंट्स चेक किए। डाक्यूमेंट्स पूरे नहीं होने पर बस को आरटीओ ऑफिस रोक लिया गया और सभी यात्रियों को अजमेर तक जाने वाली एक अन्य ट्रेवल बस में बैठा दिया। यह बस आगे जाकर पलट गई।  हादसे के बाद हाइवे पर जाम लग गया। पुलिस ने क्रेन मंगवा कर बस को हटवाकर मार्ग को सुचारु करवा दिया।  
उधर, हादसे में घायल लोगों में से नौ का चित्तौडग़ढ़ हॉस्पिटल ले जाया गया, जिनमें से कई यात्रियों को प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई।  दो गंभीर घायल भी अपनी सुविधा से भीलवाड़ा इलाज के लिए चले गए हैं। चित्तौडग़ढ़ में उपचार करवाने वालों में विजयनगर निवासी विष्णु पुत्र रामप्रसाद भील, अनीता (40) पत्नी हेमराज पूरी, हेमराज (39) पुत्र घिसू पूरी, रवि (13) पुत्र हेमराज पूरी, भीलवाड़ा निवासी भंवर सिंह (24) पुत्र भरत सिंह राजपूत, उषा (30) पत्नी पवन खटीक, संजू (25) पत्नी किशन खटीक, कपासन निवासी राघव (25) पुत्र ओम प्रकाश सोनी शामिल थे।

Next Story