टायर फटने से अनियंत्रित कार ट्रेलर से जा भिड़ी 4 लोगों की मौत
चित्तौड़गढ़ BHN जिले के बेंगू इलाकेकोटा-चित्तौड़गढ़ हाईवे पर शनिवार सुबह कार का टायर फटने से अनियंत्रित कार डिवाइडर से टकरा कर दूसरी तरफ चली गई और वहां सामने से आ रहे ट्रेलर से जा भिड़ी। ट्रेलर कार को कुछ मीटर आगे तक घसीटते ले गया कार सवार 4 लोगों की मौत हो गई।
थानाधिकारी भगवानलाल मेघवाल ने बताया कि कार सवार अहमदाबाद से यूपी जा रहे थे कार का अचानक टायर फट गया। अनियंत्रित कार डिवाइडर से टकरा कर दूसरी तरफ चली गई और वहां सामने से आ रहे ट्रेलर से जा भिड़ी। ट्रेलर कार को कुछ मीटर आगे तक घसीटते ले गया।
इस हादसे में गजानंद नगर, गोमतीपुर, स्वामी नारायण स्कूल के पास अहमदाबाद (गुजरात) निवासी विश्वकर्मा राम पुत्र सहोदर, महिलों का आशापुर, सुल्लतानपुर (यूपी) निवासी उमाशंकर पुत्र शिवबरन, पमोली अंबेडकर नगर, यूपी निवासी जितेन्द्र कुमार पुत्र मुन्ना विश्वकर्मा की मौके ही मौत हो गई। गंभीर रूप से घायल राजू को चित्तौड़गढ़ रेफर किया गया था, उसने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। हालांकि पुलिस ने गाड़ी में मिले आधार कार्ड के आधार पर मृतकों का नाम बताए हैं। सभी के नामों की पुष्टि परिजनों के आने के बाद ही हो सकेगी।
एक्सीडेंट के बाद ट्रेलर का ड्राइवर फरार हो गया। हादसे के बाद मौके पर बड़ी संख्या में लोग जुट गए। डीएसपी झाबरमल यादव, थानाधिकारी भगवान लाल मेघवाल समेत पुलिस अधिकारी भी पहुंचे। तीनों शवों को बेंगू के उप जिला अस्पताल में रखवाया गया है।