अनियंत्रित होकर पब्बर नदी में गिरी कार, तीन युवकों की मौत, दो घायल

अनियंत्रित होकर पब्बर नदी में गिरी कार, तीन युवकों की मौत, दो घायल
X

हिमाचल प्रदेश के शिमला जिले के रोहड़ू में एक सड़क हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई है। जबकि दो लोग घायल हुए हैं। जानकारी के अनुसार रोहड़ू के सीमा के समीप रामपुर की एक कार अनियंत्रित होकर पब्बर नदी में गिर गई। हादसे के समय पांच युवक कार में सवार होकर थाना चिड़गांव से शादी समारोह भाग लेने जा रहे थे।

 हादसे में तीन की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि दो घायलों को उपचार के लिए रोहड़ू अस्पताल लाया गया है।  मृतकों की पहचान श्रेय नेगी(18) पुत्र लेखराज नेगी गांव कराली रामपुर, ऋषभ(18) पुत्र रूप लाल गांव कोल रामपुर, और जयवीर(20) पुत्र मनी लाल गांव बरशील के रूप में हुई है। वहीं, करूण चौहान(20) पुत्र तारा चंद निवासी गोपालपुर व कार ड्राइवर रमन(22) को चोटें आई हैं। मामले की जांच एसएचओ थाना चिड़गांव अमित शर्मा की ओर से की जा रही है।

Next Story