अनियंत्रित होकर बाइक पर पलटा ट्रक, 4 की मौत

अनियंत्रित होकर बाइक पर पलटा ट्रक, 4 की मौत
X

 धार जिले के अंतर्गत आने वाले सरदारपुर के इंदौर - अहमदाबाद राजमार्ग पर माछलिया घाट में भंडारिया गांव में सोमवार शाम करीब 7 बजे एक ट्रक अनियंत्रित होकर मोटर साईकल पर पलट गया। इस हादसे में मोटरसाइकिल सवार एक ही परिवार के पुरुष, महिला और दो बच्चों की दबने से मौके पर ही मौत हो गई। घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने मर्ग कायम कर चारों शवों को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल पहुंचाया।

मामले को लेकर राजगढ़ थाना प्रभारी कमल सिंह पवॉर का कहना है कि, राजगढ की तरफ से झाबुआ जा रहे ट्रक अनियंत्रित होकर बाइक परपलट गया है, जिसकी चपेट में आने से बाईक सवार एक ही परिवार के चार लोगों की मौके पर मौत हो गई। वहीं, ट्रक पलटने से उसका चालक भी घायल हुआ है। घटना की जानकारी लगते ही टीआई कमल सिंह पंवार पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और टोल टैक्स एंबुलेंस की मदद से घायल चालक को अस्पताल पहुंचाया गया। साथ ही, अन्य वाहन की मदद से शवो को पोस्टमार्टम के लिए सरदारपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया।

 ट्रक चालक प्रताप पिता जगतसिंह निवासी कन्नौज उतत्र प्रदेश को हाथ और पैर मे चोट आई है, जिसके चलते उसका सामुदायिक स्वास्थ केंद्र में उपचार किया जा रहा है। वहीं, बाइक सवार परिवार झाबुआ जिले के सेमलिया खेडु गांव का रहने वाला था। फिलहाल, हादसे में जान गवाने वाले बाइक चालक की पहचान राकेश पिता खेमु डामोर निवासी सेमलिया खेडु के रूप में हो पाई है। पुलिस बाकी शवों के नाम की पहचान कर रही है।

Next Story