मुख्यमंत्री बाल गोपाल व निःशुल्क यूनीफॉर्म वितरण योजना के तहत राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय कासोद में कार्यक्रम का हुआ शुभारंभ 

 मुख्यमंत्री बाल गोपाल व निःशुल्क यूनीफॉर्म वितरण योजना के तहत राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय कासोद में कार्यक्रम का हुआ शुभारंभ 
X

निम्बाहेड़ा | राजस्थान सरकार के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत द्वारा की गई बजट घोषणा के अनुकरण में मुख्यमंत्री बाल गोपाल योजना एवं मुख्यमंत्री निःशुल्क यूनिफार्म वितरण योजना का शुभारंभ राज्य स्तर पर मुख्यमंत्री द्वारा कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। उक्त शुभारंभ कार्यक्रम के तहत मंगलवार को निम्बाहेड़ा के राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय कासोद में मुख्यमंत्री बाल गोपाल दूध योजना एवं मुख्यमंत्री निशुल्क पोशाक वितरण योजना का शुभारंभ नगरपालिका उपाध्यक्ष परवेज अहमद, पार्षद खेमराज मेघवाल, एस एम सी अध्यक्ष गिरधारी लाल मेघवाल की उपस्थिति में किया गया। इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाध्यापक नंदकिशोर तोतला ने अतिथियों का आभार व्यक्त किया तथा अध्यापक रतनलाल मेघवाल व नरेंद्र कुमार राव कार्यक्रम के क्रियान्वयन में सहयोग प्रदान किया। उपस्थितजनों ने राज्य सरकार की अत्यधिक लोकप्रिय एवं महत्वपूर्ण मुख्यमंत्री बाल गोपाल योजना एवं मुख्यमंत्री निःशुल्क यूनिफार्म वितरण योजना के लिए मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, शिक्षा मंत्री डॉ. बी.डी कल्ला एवं क्षैत्रीय विधायक एवं सहकारिता मंत्री उदयलाल आंजना का आभार प्रकट कर धन्यवाद ज्ञापित किया।

Next Story