कृषक साथी योजना के तहत फार्म पौण्ड निर्माण के लिए किसानों को अनुदान में 30 हजार रूपए तक की बढ़ोतरी
चित्तौड़गढ़। जिले के किसानों के लिए राहत भरी खबर है। राज्य सरकार ने पिछले वर्ष की तुलना में इस वर्ष फार्म पौंड के लक्ष्यों में वृद्धि की है, ताकि गिरते भू-जल स्तर को देखते हुए किसान वर्षा का पानी सहेजकर खेती में सिंचाई के काम में ले सकते हैं। कृषि विभाग ने लघु सीमांत व एसटी एससी और सामान्य किसानों को मिलने वाले अनुदान में इस वर्ष 30 हजार रूपए तक की बढ़ोतरी की है जबकि पिछले साल इस अनुदान में 15 हजार रूपए बढ़ाए थे जिससे जिले के किसानों को फायदा मिल सकेगा। कृषि विभाग के अनुसार चित्तौडगढ़ जिले को 215 फार्म पौंड के लक्ष्य मुख्यमंत्री कृषक साथी योजनान्तर्गत प्राप्त हुआ है, जिनमें 111 कच्चे एवं 104 पक्के फार्म पौण्ड बनाये जाएंगे जिसमें कच्चे फार्म पौण्ड के निर्माण पर लघु सीमान्त व एससी एसटी के कृषकों को अधिकतम 73 हजार 500 रूपये तथा सामान्य कृषकों को 63 हजार रूपये देय होगा। इसी प्रकार प्लास्टिक लाइनिंग फार्म पौण्ड पर लघु सीमान्त व एससी, एसटी के कृषकों को अधिकतम 1.35 लाख रूपए तथा सामान्य कृषकों को 1.20 लाख रूपये देय होगा। वहीं 1200 घन मीटर से कम आकार होने पर अनुदान प्रोरेटा बेसिस पर गणना की जाकर देय होगा। सरकार की ओर से पहली बार प्लास्टिक लाइनिंग फार्म पौण्ड का अनुदान 90 प्रतिशत तक किया है।
संयुक्त निदेशक कृषि (विस्तार) श्री दिनेश कुमार जागा ने बताया कि मुख्यमंत्री कृषक साथी योजना के तहत फार्म पौण्ड निर्माण के लिए किसानों को मिलने वाले अनुदान की राशि में लगातार दूसरे साल बढ़ोतरी की है। जिले को 215 फार्म-पॉंड के लक्ष्य दिया गया है। अनुदान के लिए कृषक के नाम एक स्थान पर 0.3 हैक्टेयर तथा सह खातेदारों की स्थिति में 0.5 हैक्टेयर कृषि योग्य भूमि होनी चाहिए जिसमें 400-1200 घन मीटर तक के फार्म पौण्ड का निर्माण करवाया जा सकेगा।
अनुदान लेने के लिए पात्रता:- फार्म पौण्ड पर अनुदान के लिए कृषक के नाम एक स्थान पर 0.3 हैक्टेयर तथा सह खातेदारों की स्थिति में 0.5 हैक्टेयर कृषि योग्य भूमि हो, वही किसान योजना के लिए पात्र होंगें जिसमें 400-1200 घन मीटर तक के फार्म पौण्ड का निर्माण करवाया जा सकेगा, जिसकी गहराई न्यूनतम 3 मीटर से कम नहीं होगी। वहीं कृषि अधिकारियों के मुताबिक कृषक नजदीकी ई-मित्र पर जाकर या स्वयं के स्तर पर राज किसान साथी पोर्टल पर जनाधार नंबर के माध्यम से तथा प्रशासन गांव के संग अभियान में भी अपने आवेदन ऑनलाइन करवा सकते हैं।