राजस्थान सूक्ष्म सिंचाई मिशन ‘‘पर ड्रॉप मोर क्रॉप’’ योजनान्तर्गत किसानों को अब मिलेगा ड्रिप व फव्वारा संयंत्र पर 75 प्रतिशत तक अनुदान
X
By - Bhilwara Halchal |12 July 2023 10:52 AM GMT
चित्तौड़गढ़, । कृषि एवं उद्यानिकी क्षेत्र में कृषकों द्वारा की जाने वाली फसलों को समय पर पूरी मात्रा में सिंचाई के लिए जल उपलब्ध हो तथा उपलब्ध जल से अधिकतम क्षेत्र में फसल उत्पादन लिया जा सके। इसके लिए उद्यान विभाग द्वारा ड्रिप, मिनी फव्वारा एवं फव्वारा संयंत्र की इकाई लागत पर 70 से 75 प्रतिशत अनुदान दिया जायेगा।
उप निदेशक उद्यान डॉ. शंकर लाल जाट ने बताया कि राजस्थान सूक्ष्म सिंचाई मिशन अन्तर्गत अनुदान सामान्य कृषक के लिए 70 प्रतिशत तथा लघु/सीमांत/अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति/महिला कृषकों के लिए 75 प्रतिशत अनुदान देय है। चित्तौडगढ़ जिले में इस वित्तीय वर्ष में कुल 11553 हैक्टयर में किसानों को ड्रिप, मिनी फव्वारा एवं फव्वारा संयंत्र के लिये लाभान्वित किया जायेगा। किसान इस योजना का लाभ लेने के लिए राज किसान साथी पोर्टल पर आवेदन कर सकते है।
पात्रता :- सूक्ष्म सिंचाई संयंत्रों पर एक किसान न्यूनतम 0.2 हैक्टयर तथा अधिकतम 5 हेक्टेयर तक अनुदान प्राप्त कर सकता है।
अनुदान के लिये आवश्यक दस्तावेज :- जन आधार के माध्यम से ऑनलाइन राज किसान साथी पोर्टल पर आवेदन, भूमि की नवीनतम जमाबंदी/राजस्व रिकॉर्ड की प्रतिलिपि(भू-स्वामित्व), बिजली का बिल/पम्प सैट क्रय बिल(वर्षो पुराने पम्प सेट से सिंचाई कर रहा हो तो स्वयं/ विभागीय कार्मिक का प्रमाण पत्र मान्य होगा)/जल करार (सिंचाई जल स्त्रोत), पंजीकृत निर्माता या अधिकृत डीलर का संयंत्र प्रोफार्मा इनवॉइस/क्रय बिल मृदा एवं जल परीक्षण रिपोर्ट एवं डिजाईन(केवल ड्रिप संयंत्र हेतु)।
अनुदान के लिये आवेदन की प्रक्रिया :- राज किसान साथी पोर्टल पर नागरिक सेवा केन्द्र/ई-मित्र पर जाकर अथवा स्वयं द्वारा जन आधार के द्वारा लॉगिन कर राज किसान साथी पोर्टल पर आवेदन कर सकेगें।
Next Story