सांसद स्थानीय क्षेत्र विकास कार्यक्रम के तहत दिव्यांग को पेट्रोल चलित तिपहिया स्कूटी भेट

सांसद स्थानीय क्षेत्र विकास कार्यक्रम के तहत दिव्यांग को पेट्रोल चलित तिपहिया स्कूटी भेट
X

भीलवाडा,। मंगलवार को मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. चेतेन्द्र पुरी गोस्वामी द्वारा सांसद स्थानीय क्षेत्र विकास योजनान्तर्गत सासंद  सुभाष बहेड़िया से प्राप्त तिपहिया पेट्रोल चलित स्कूटी का जिले की ग्राम पंचायत बीगोद, पंचायत समिति माण्डलगढ़ निवासी दिव्यांग मोहम्मद रफीक पुत्र अब्दुल हकीम लुहार को भेट की। इस दौरान हरीश भट्ट, धर्मचन्द जीनगर, राघवाचार्य सहित अन्य जनप्रतिनिधिगण व समाजसेवी मौजूद रहे।
सीएमएचओ डॉ. गोस्वामी ने बताया कि जिले के एक दिव्यांग को राहत प्रदान करने हेतु सांसद स्थानीय क्षेत्र विकास योजनान्तर्गत सांसद कोटे से स्कूटी के वितरण हेतु 85888/-रू. की प्रशासनिक स्वीकृति जारी की गई थी, जिसके तहत इस स्कूटी का दिव्यांग लाभार्थी को वितरण किया गया है।

Next Story