राष्ट्रीय बागवानी मिशन के तहत किसान 15 मई तक कर सकेंगे आवेदन, लॉटरी से होगा चयन

भीलवाड़ा (हलचल)। भीलवाड़ा जिले में उद्यान विभाग के अन्तर्गत संचालित राष्ट्रीय बागवानी मिशन योजना में कई गतिविधियों जैसे पॉली हाउस, शेडनेट हाउस, प्लास्टिक मल्विक, लॉ-टनल, कम लागत के प्याज भण्डारण, पेक हाउस, वर्मी कम्पोस्ट, सामुदायिक जलस्त्रोत इत्यादि का लाभ लेने के लिए किसानों के आवेदन 15 मई 2022 तक ही स्वीकार किए जाएंगे। उद्यानिक विभाग राजस्थान जयपुर के निर्देशानुसार 1 सितंबर 2021 से 15 मई 2022 तक उद्यान विभाग की राष्ट्रीय बागवानी मिशन के तहत वर्ष 2022-23 में ऑनलाइन की गई पत्रावलियों का आवंटित लक्ष्यों के विरुद्ध 150 प्रतिशत पत्रावलियां प्राप्त होने पर उनका चयन लॉटरी प्रक्रिया द्वारा किया जाएगा। सहायक निदेशक उद्यान राकेश कुमार माला ने बताया कि इच्छुक कृृषक अपना आवेदन पत्र तैयार कर मय आवश्यक दस्तावेज जमाबंदी, नक्शा, कोटेशन, मिट्टी पानी की जांच रिपोर्ट, बिजली का बिल, आधार/जनआधार कार्ड, बैंक पास बुक की प्रति आदि लगाकर 15 मई तक राज किसान साथी पोर्टल/ई-मित्र पोर्टल पर अपनी पत्रावली ऑनलाइन करा सकते हैं। अधिक जानकारी हेतु अपने क्षेत्र में कार्यरत कृषि पर्यवेक्षक उद्यान/कृषि अथवा अजमेर चौराहा स्थित कृषि भवन परिसर कार्यालय सहायक निदेशक उद्यान से संपर्क कर सकते हैं।