राजस्थान मिशन-2030 अन्तर्गत अल्पसंख्यक वर्ग की विडियो कान्फ्रेन्स के माध्यम से बैठक आयोजित
चित्तौड़गढ़ । राजस्थान सरकार द्वारा चलाए जा रहे "राजस्थान मिशन 2030" अभियान अन्तर्गत समयबद्ध कार्य योजना तैयार किये जाने हेतु जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी अभिषेक सिद्ध की अध्यक्षता में एक विडियो कान्फ्रेन्स बैठक का आयोजन कार्यालय जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी, चित्तौड़गढ़ में किया गया। आयोजित बैठक में जिले के प्रबुद्धजनों, विषय विशेषज्ञों, हित धारको तथा युवा जनप्रतिनिधियों ने ऑफलाईन एवं ऑनलाईन माध्यम से भाग लिया।
सर्वप्रथम जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी अभिषेक सिद्ध द्वारा बैठक में पधारे सभी मेहमानो का स्वागत किया एवं पीपीटी के माध्यम से विभागीय योजनाओं
की जानकारी प्रदान की।
आयोजित बैठक में समाजसेवी इन्जिनियर अशफाक शेख सावा ने सुझाव दिया कि अल्पसंख्यक वर्ग को छात्रवृति के बारे में जागरूक करने की जरूरत है, विभिन्न संगठन को जोड़ा जाए, पब्लिक प्राइवेट पार्टनर शिप थ्रू वर्क किया जाए। समाजसेवी अकरम अली सैय्यद ने सुझाव दिया कि अल्पसंख्यक बाहुल्य क्षेत्र में शिक्षा के प्रसार के लिए स्थानीय अधिकारियों को सम्मिलित कर 05 सदस्यों की कमेटी बनाई जाए जो घर घर जाकर शिक्षा प्रसार करें। मदरसा बोर्ड में नए शिक्षा अनुदेशकों की भर्ती निकाल कर रिक्त पदों को भरा जाए।
समाजसेवी सुधीर जैन ने सुझाव दिए कि मुख्यमंत्री अनुप्रति कोचिंग योजना में अन्य कोर्स जैसे सेना भर्ती, क्लेट आदि कोर्स भी शामिल किये जाए। सभी शिक्षण संस्थाओं को संचालित अल्पसंख्यक योजनाओं की जानकारी प्रदान की जाए, लक्ष्य निर्धारित किये जाए योजनाओं के लिए आयु सीमा को बढ़ाया जाए। बैठक में फादर वर्गीस टीसी द्वारा अपने सुझाव प्रस्तुत किये एवं ईसाई समाज को आरक्षण प्रदान करने का सुझाव दिया।
बैठक में समाजसेवी मोन्टी चढ्ढा विडियो कान्फेन्स में जुड़े थे। इसी प्रकार अन्य आगन्तुक जनप्रतिनिधियों ने भी अपने अपने सुझाव बैठक में रखें। बैठक में सभी को राजस्थान सरकार के इस महत्वपूर्ण मिशन की जानकारी एवं उपयोगिता बताई गई एवं सभी को सूचित किया गया कि हित धारक अपने सुझाव राजस्थान मिशन 2030 की नवसृजित वेबसाईट पर ऑनलाईन अथवा ऑफलाईन पत्र या व्यक्तिश: भी अल्पसंख्यक कार्यालय, चित्तौड़गढ़ के माध्यम से सरकार तक पहुँचा सकते है।