विशाल चातुर्मास 2022 के तहत शिव महापुराण कथा का सातवां दिन जनता उमड़ी

विशाल चातुर्मास 2022 के तहत शिव महापुराण कथा का सातवां दिन जनता उमड़ी
X

   पुर BHN पनगर पुरके कानूडा पंचमुखी बालाजी के स्थान पर श्री श्री 1008 दिगंबर खुशाल भारती महाराज के चतुर्मास 2022 के कार्यक्रम के तहत चल रही शिव महापुराण कथा का आज सातवां दिन कथा सुनने के लिए लोगों की भीड़ उमड़ी कथा वाचक सुशील शर्मा ने आज भगवान गणेश की उत्पत्ति के बारे में बताया तथा बताया कि किस प्रकार भगवान शनि देव द्वारा पार्वती माता के बार-बार आग्रह पर भगवान गणेश पर दृष्टि डाली तो उनका शरीर पूरा काला हो गया । विशाल संत समागम 22 सितंबर से 23 सितंबर को होगा जिसके तहत संतों का आगमन शुरू हो गया। कथा के दौरान कई भक्त जन सेवा में लगे रहे। कथा समाप्त होने के बाद आरती व प्रसाद वितरण किया गया ।

कथा के दौरान मुकेश त्रिवेदी जगदीश मुछाला गोपाल गुर्जर हीरालाल माली कमल गुर्जर संपत अटारिया बिहारीलाल आचार्य सहित सैकड़ों भक्तजन उपस्थित रहे।

Next Story