हरीश आंजना एजुकेशन सोसाइटी के तत्वाधान में निशुल्क सर्वधर्म आदर्श सामूहिक विवाह सम्मेलन 27 जून कों कृषि मंडी प्रागण में होगा आयोजित

हरीश आंजना एजुकेशन सोसाइटी के तत्वाधान में निशुल्क सर्वधर्म आदर्श सामूहिक विवाह सम्मेलन 27 जून कों कृषि मंडी प्रागण में होगा आयोजित
X

निम्बाहेड़ा राजस्थान सरकार के सहकारिता मंत्री उदयलाल आंजना एवं छोटीसादड़ी पंचायत समिति के पूर्व प्रधान मनोहरलाल आंजना के निर्देशन में सर्व सामाज के स्तर कों ऊंचा उठाने, निर्धनों की सेवा एवं सामाजिक ताना बाना कों मजबूत करने की श्रखला में एक और कदम बढ़ाते हुए हरीश आंजना एजुकेशन सोसायटी के तत्वावधान में दिनांक 27 जून 2023, भड़ला नवमी(भाल्या नम) को आयोजित होने जा रहे निशुल्क सर्वधर्म आदर्श सामूहिक विवाह सम्मेलन में आने वाले विवाह योग्य वर वधु जोड़े के पंजीयन फार्म आज 1 अप्रैल 2023 से भरे जायेगे तथा फॉर्म जमा करवाने की अंतिम तिथि 10 जून रहेगी। संस्था कार्यालय से जारी प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया की द्वितीय निःशुल्क सर्वधर्म आदर्श सामूहिक विवाहसम्मेलन का पंजीयन 1 अप्रैल 2023 से पेच एरिया स्थित विधायकध्संस्था कार्यालय पर शुरू कर दिया गया है। वैवाहिक योग्य वर वधु अपने स्वयं के आधार कार्ड, माता पिता के आधार कार्ड, 2 पासपोर्ट साइज फोटो एवं जन्म प्रमाण पत्र/पेन कार्ड/बैंक पास बुक इत्यादि की छाया प्रति साथ लेकर प्रतिदिन सुबह 10 बजे से सांय
5 बजे तक कार्यालय पधारे। कार्यालय के नंबर 01477220125 225 एवं छोटीसादड़ी कार्यालय के नंबर 01472262455 पर संपर्क करके सम्मेलन के बारे में जानकारी ले सकते है। संस्था के मुख्य ट्रस्टी उदयलाल आंजना एवं मनोगरलाल आंजना ने क्षैत्र की समस्त स्वयंसेवी संस्थाओं, सामाजिक कार्यकर्ताओं, आम नागरिकों, क्षेत्र के गणमान्यजनों से इस निःशुल्क सर्वधर्म आदर्श सामूहिक विवाह सम्मेलन का अधिक से अधिक प्रचार करने एवं अधिकाधिक नागरिकों को इसका लाभ दिलाने की अपील की
है।

Next Story