सहकारिता मंत्री आंजना के नेतृत्व मे 1000 से अधिक कार्यकर्ता विशाल सभा एवं रैली में सम्मिलित हुए’
X
By - Bhilwara Halchal |9 Aug 2023 6:19 PM IST
निम्बाहेड़ा कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी के नेतृत्व में आदिवासियों के सबसे बड़े आस्था केंद्र बांसवाड़ा स्थित मानगढ़ में राष्ट्रीय आदिवासी दिवस के मौके पर आयोजित विशाल सभा एवं रैली मे पैच एरिया स्थित कांग्रेस निम्बाहेड़ा एवं छोटीसादड़ी कार्यालय से बुधवार को राजस्थान सरकार के सहकारिता मंत्री उदयलाल आंजना के विशेष प्रतिनिधि एवं छोटीसादड़ी पंचायत समिति उपप्रधान विक्रम आंजना
के नेतृत्व मे निम्बाहेड़ा छोटीसादड़ी विधानसभा क्षेत्र से 7 बसे एवं 75 से अधिक नीजी वाहनों के साथ बड़ी संख्या में कांग्रेसजन,जनप्रतिनिधिगण, सरपचंगण, पार्षदगण एवं अग्रीम संगठनों के पदाधिकारीगण मानगढ़ में आयोजित विशाल सभा एवं रैली में सम्मिलित हुए।
Next Story