केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. मनसुख मांडविया 7 जनवरी को आएंगे इंदौर

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. मनसुख मांडविया 7 जनवरी को आएंगे इंदौर
X

 इंदौर Kailash Sisodiya

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. मनसुख मांडविया 7 जनवरी को इंदौर पहुंचकर यहां आयोजित किये जा रहे विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल होंगे। वे दोपहर 2:30 बजे एमजीएम मेडिकल कॉलेज के स्थापना के 75 वर्ष पूर्ण होने पर आयोजित किये जा रहे हैं हीरक जयंती समारोह में शामिल होंगे। तत्पश्चात वे दोपहर 3:45 बजे इंदौर के जीपीओ चौक में सेंट्रल ड्रग टेस्टिंग लैबोरेट्री का उद्घाटन करेंगे तथा एम्स भोपाल में विभिन्न सुविधाओं का लोकार्पण एवं शिलान्यास भी यहीं से करेंगे। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. मनसुख मांडविया शाम 5:15 बजे ब्रिलिएंट कन्वेंशन सेंटर पहुंचकर हेल्थ ऑफ इंदौर प्रोग्राम में शामिल होंगे। तत्पश्चात वे रात्रि 8:55 बजे देवी अहिल्याबाई होलकर इंटरनेशनल एयरपोर्ट से दिल्ली के लिए प्रस्थान करेंगे।

Next Story