केन्द्रीय जल शक्ति मंत्री शेखावत ने किए प्रभु श्रीनाथजी के दर्शन
दर्पण पालीवाल,नाथद्वारा। पुष्टि मार्गीय प्रधान पीठ श्रीनाथजी मंदिर में केन्द्रीय जल शक्ति मंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत ने किए प्रभु श्रीनाथजी के दर्शन किए। शेखावत अपने परिवार के साथ बुधवार को रात्री साढ़े 10 बजे सड़क मार्ग से नाथद्वारा पहुंचें । नाथद्वारा पहुंच नाथुवास समीप हाईवे स्तिथ मिराज समूह की होटल रेडिशन में गए जहा भाजपा जिला अध्यक्ष मान सिंह बारठ और कार्यकर्ताओ ने इकलाई ओढ़ाकर स्वागत सत्कार किया किया ।इस अवसर पर नगर अध्यक्ष महेश चौधरी,जिला अध्यक्ष मान सिंह बारठ,जिला मंत्री हेमन्त पालीवाल, योगेश पुरोहित, जीतू सोमानी, प्रवीण जोशी,संगीता कुंवर चौहान, वीरेंद्र सिंह आदि मौजूद रहे।
गुरुवार सुबह केन्द्रीय जल शक्ति मंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत अपने परिवार के साथ श्रीनाथजी मंदिर पहुंचे।मंदिर पहुंच श्रीनाथ जी के मंगला झांकी के दर्शन किए। दर्शन के बाद महाप्रभु वल्लभाचार्य की बैठक में मंदिर परंपरा अनुसार कृष्ण भंडार के अधिकारी सुधाकर उपाध्याय द्वारा केन्द्रीय जल शक्ति मंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत और उनके परिवार का इकलाई उपरना ओढ़कर प्रभु महाप्रसाद भेट कर समाधान किया गया।इसके बाद केंद्रीय मंत्री ने मोती महल में मीडियाकर्मियों से बात की और बताया कि विकसित भारत के संकल्प के साथ जिस प्रकार से मोदी सरकार ने कार्य किए है और बड़े व कड़े फैसले लेकर देश को जिस प्रकार से आगे बढ़ाने का कार्य किया है, निश्चित रूप से हम इस बार 400 सीट जितने में कामयाब होंगे।केंद्रीय जल शक्ति मंत्री ने श्रीजी में राजभोग का मनोरथ भी करवाया। दर्शन समय में भाजपा नगर अध्यक्ष महेश चौधरी,जिला मंत्री हेमंत पालीवाल,योगेश पुरोहित, अशोक वैष्णव,जीतू सोनी,जनक सिंह, यतेंद्र गहलोत, गोविंद त्रिपाटी,कुलदीप शर्मा, दीपक पालीवाल, घनश्याम पालीवाल, अर्जुन लावती,शरद बागोरा, प्रवीण जैन आदि मौजूद रहे।
शेखावत मंगला दर्शन के बाद नाथद्वारा से प्रस्थान किया। वे अपने निजी कार्य के लिए राजसमंद आए थे जो नाथद्वारा में श्रीनाथजी दर्शन करने पहुंचे।
नाथद्वारा के पोहे और कुल्हड़ वाली चाय का लिया जायका
केन्द्रीय जल शक्ति मंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत मंगला दर्शन करने के बाद अपने परिवार और भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ नगर की चौपाटी पर पालीवाल रेस्टोरेंट पर गरमा गरम पोहे के नास्ते का आनंद लिया।वही समीप चाय के ठेले पर नाथद्वारा की प्रसिद्ध पोधीना चाय का भी लुप्त उठाया।