इंडिया इंडस्ट्रियल फेयर का केंद्रीय मंत्री कैलाश चौधरी ने किया उद्घाटन
भीलवाड़ा (halchal ) केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री कैलाश चौधरी ने कहा कि पहले हर दिन होली, दिवाली सहित अन्य बहाने से कोई ना कोई लूटने आ जाता था। किसी कागज को अटेस्टेड के नाम पर भी घूस देनी पड़ती थी। लोग काम करना नहीं चाहते थे। फाइलें दबी रहती थी। आज देश के हालात बदले हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश काफी तरक्की कर रहा है। मोदी ने बरसों से चले आ रहे ऐसे कई कानून खत्म किया जो अब अनुप्रयोग ही रह गए या जिनके नाम पर लोगों को परेशान किया जा रहा था। केंद्रीय मंत्री चौधरी, भीलवाडा में इंडिया इंडस्ट्रियल फेयर 2023 उद्योग दर्शन के शुभारंभ समारोह में बतौर मुख्य अतिथि बोल रहे थे। पुर रोड पर आयोजित समारोह में चौधरी ने कहा कि मोदी ने उद्योगों को कहां से कहां पहुंचा दिया।
समारोह को राष्ट्रीय अध्यक्ष बलदेव भाई प्रजापति, स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया जयपुर सर्किल के डिप्टी जनरल मैनेजर अजय कुमार गुप्ता, आदि ने भी संबोधित किया। भीलवाड़ा में तीन दिवसीय इंडिया इंडस्ट्रियल फेयर आयोजन हो रहा है। फेयर के चेयरमैन ने बताया कि लघु उद्योग भारती का आठवां एडिशन है। भीलवाड़ा एक टेक्सटाइल नगरी है फेयर में टेक्सटाइल के संदर्भ में फोकस किया गया है। मीनिंग और एमएसएमई फोकस किया गया है। फेयर में
गोल्डन स्पॉन्सर भिलोसा इंडस्ट्रीज प्राइवेट लिमिटेड, सिल्वर स्पॉन्सर एसबीआई बैक , आरसीएम और जिंदल ग्रुप आदि का सहयोग है। इस फेयर का मुख्य उद्देश्य है भीलवाड़ा को अंतरराष्ट्रीय पहचान दिलाना है।